Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आंगनवाड़ी कार्यकत्री की कोरोना से मौत, CM योगी ने घर जाकर जताया दुःख

CM Yogi expresses sorrow

CM Yogi expresses sorrow

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सैफई ब्लॉक स्थित गींजा गांव में कुछ दिन पूर्व हुई आंगनवाडी कार्यकत्री ममता की मौत पर उनके घर जाकर शोक संवेदना प्रकट की। परिजनों को नियमानुसार मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री वहां करीब सात मिनट तक रहे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल पुरी तरह मुस्तैद रही।

मुख्यमंत्री योगी ने ममता की 20 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी राठौर जो बीएससी करने के बाद नीट की तैयारी कर रही है, उसे मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। गांव में भी लगभग आधा दर्जन लोग कोरोना संक्रमित बताए गए हैं। यह लोग मुख्यमंत्री को अपना प्रार्थना पत्र देना चाहते थे किंतु मुख्यमंत्री ने उनकी बात को मौखिक ही सुन लिया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

परगही बांगर की महिला प्रधान से मिले CM योगी, बोले- ईमानदारी से काम करो

उल्लेखनीय है कि गींजा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता देवी की चार मई को अचानक तबियत खराब हो गई थी। उन्होंने जब सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में अपना कोविड टेस्ट कराया तो वह ​कोरोना संक्रमित निकली।

घर में ही एकांतवास रहकर इलाज कर रही थी। इसके बाद जब उन्हें ज्यादा परेशानी हुई तो सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती हो गई। इलाज के दौरान 15 मई को उनका निधन हो गया।

CM योगी के सोशल मीडिया सेल में तैनात पार्थ की ख़ुदकुशी मामले में केस दर्ज

ममता के परिवार में बेटी के अलावा उनके पति राजेश, दो पुत्र आदित्य व आकाश हैं जो 12वीं और 11वीं में पढ़ाई कर रहे हैं।

Exit mobile version