बॉलीवुड में मानो शादी का सीजन चल रहा हो। एक के बाद एक सितारे शादी के बंधन में बंधते नज़र आ रहे हैं। अभी हाल ही में मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम की तस्वीरें वायरल हुई थी। लेकिन अब उनके बाद मशहूर अभिनेत्री अंगिरा धर (Angira Dhar) और निर्देशक आनंद तिवारी (Anand Tiwari) अपनी शादी का ऐलान करने के लिए सोशल मीडिया पर आए। बता दे शादी समारोह की एक खूबसूरत तस्वीर के साथ निर्देशक आनंद ने लिखा, ‘30-04-21 को अंगिरा और मैंने अपनी दोस्ती को शादी के रिश्ते में ढाल लिया था। हमारे परिवार, करीबी दोस्त और भगवान, इसके गवाह बने थे। जीवन धीरे-धीरे हमारे चारों ओर खुल रहा है। हम आपके साथ अपनी इस खुशी को अनलॉक करना चाहते थे।’ फोटो में कपल एक-दूसरे की आंखों में आंखे डाले नजर आ रहा है।
55 दिनों के बाद अनिरुद्ध दवे को अस्पताल से मिली छुट्टी, फैंस हुए खुश
अंगिरा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी समारोह की दो फोटोज शेयर की हैं। पहली तस्वीर वही है, जो आनंद ने शेयर की है। दूसरी फोटो में अंगिरा और आनंद हाथ पकड़कर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो से जाहिर है कि कपल का तिलक लगाकर और आरती के साथ स्वागत किया गया था। इन फोटोज में जहां आनंद शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, वहीं दुल्हन अंगिरा ज्वैलरी के साथ लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं अगर इनके काम की बात करें तो आनंद ने आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो पर आई ‘बंदिश बैंडिट’ का निर्देशन किया था। एक एक्टर के तौर पर उन्हें आखिरी बार जी 5 (ZEE5) की फिल्म ‘नेल पॉलिश’ में देखा गया था। वहीं अंगिरा को आखिरी बार फिल्म ‘कमांडो 3’ में देखा गया था।