बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने पिता सुरिंदर कपूर की 95वीं जयंती पर बेहद भावुक संदेश लिखा है। ‘जुग जुग जियो’ मूवी की शूटिंग कर रहे अनिल कपूर ने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘ऐसा लगता है कि जैसे मेरे पिता अब भी मेरे भीतर हैं।’
अनिल कपूर ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि पिता आज भी मेरे अंदर बसे हुए हैं। उन्होंने जो सीख दी और जो प्यार दिया, खासतौर पर मुझे जो लॉयल्टी, ईमानदारी और सहिष्णुता जैसे गुण दिए, वे आज भी उनके रूप में मेरे अंदर हैं।’
https://www.instagram.com/p/CJIPG5xBfF-/?utm_source=ig_embed
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नया गाना ‘जा झार के’ हुआ रिलीज, देखें वीडियो
इससे आगे अनिल कपूर ने लिखा, ‘उन्होंने हमेशा अपने बच्चों पर भरोसा किया और उन्हें अपनी आवाज के मुताबिक अपना करियर चुनने की आजादी दी। कभी उनकी जिंदगी को डिक्टेट करने की कोशिश नहीं की। हमने गलतियां कीं, गिरे और खुद उठ खड़े हुए। उन्होंने अपने बच्चों पर भरोसा दिखाया। अच्छाई की ताकत का अहसास कराया। ईमानदारी और मेहनत से काम करना और जिंदगी की आंधियों को झेलना का साहस प्रदान किया। धन्यवाद पापा उन सुनहरी यादों और आपसे मिली सीख के लिए। आप हमेशा हमारे दिल और दिमाग में रहेंगे। आज और हमेशा।’
अनिल कपूर फिलहाल राज मेहता की मूवी ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस मूवी में वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी भी नजर आने वाले हैं। वह अनुराग कश्यप की मूवी ‘AK vs AK’ में भी नजर आने वाले हैं। सिनेमा में 4 दशक से ज्यादा का सफर तय कर चुके अनिल कपूर की फिटनेस की अकसर सराहना की जाती है।