Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनीता हंसदानी ने बेबी बंप के साथ इस अंदाज में कराया फोटोशूट, तस्वीरें हुई वायरल

Anita Hansdani

Anita Hansdani

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह अगले महीने कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इस बीच अनीता हसनंदानी ने फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उन्होंने इस लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

एक फोटो में अनीता हसनंदानी चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा है। वहीं, पति रोहित रेड्डी शर्टलेस दिख रहे हैं और वह अनीता के पीछे खड़े होकर पोज दे रहे हैं। कपल के इस अंदाज को बहुत पसंद किया जा रहा है। वहीं, दूसरी फोटो में अनीता हसनंदानी चेयर पर बैठकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहन रखी है।

पहले बेबी के आने की खुशी जाहिर करते हुए अनीता ने कई बाते कही थीं। अनीता ने बताया था कि वह खुद कैसा महसूस कर रही हैं और पति रोहित रेड्डी किस तरह उनका सपोर्ट सिस्टम बने हुए हैं।

अनीता ने कहा था, “मैं अपने ट्रायमिस्टर में हूं। डिलीवरी की डेट जल्द ही आने वाली है। मैं काफी एक्साइटेड हूं, नर्वस हूं और स्ट्रेस्ड भी हूं। बहुत सारे मिक्स्ड इमोशन्स मेरे अंदर इस समय आ रहे हैं। एक्साइटेड हूं और जिंदगी के इस नए फेज के लिए तैयार हूं। बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”

चलना सीख रही है कपिल शर्मा की नन्ही परी, देखें क्यूट विडियो

अनीता ने आगे कहा था कि रोहित मुझे पैंपर कर रहे हैं और बेबी के लिए बहुत कुछ पढ़ते रहते हैं। रोहित भी काफी एक्साइटेड हैं। वह हर चीज सही कर रहे हैं, खाना ऑर्डर करने से लेकर मुझे पैंपर करने तक। वह ऑनलाइन कई चीजें सीख रहे हैं। बेबी को रैप कैसे करते हैं, बेबी को बर्प (डकार) दिलाने के लिए क्या करते हैं, वह अपनी चीजें कर रहे हैं और मुझे लगता है कि वह एक बेस्ट फादर बनेंगे। रोहित और मैंने स्टेम सेल बैंकिंग सीखी है। इससे बेबी के आने वाले समय में हेल्थ पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। मुझे खुशी है कि हम यह सब कुछ अपने बेबी के लिए कर रहे हैं।

Exit mobile version