खैबर पख्तूनख्वा। कुछ महीने पहले फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान गयी अंजू (Anju) ने काफी सुर्खियों में रही थी। इस दौरान अंजू ने नसरुल्ला से कथित तौर पर शादी कर ली और इस्लाम कबूल कर लिया था। इसके बाद वह पाकिस्तान से भारत वापस नहीं लौटी। हालांकि, अब अंजू के भारत लौटने की उम्मीद जतायी जा रही है। उसके इसी महीने भारत लौटने की संभावना जतायी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजू (Anju) के पाकिस्तानी पति नसरुल्ला ने खुलासा किया है कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान हैं,और वह अपने दोनों बच्चों से मिलने के लिए बेताब है, इसलिए वह इस महीने भारत लौट सकती है। उसके पास वापस जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। 34 साल की अंजू जुलाई से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रह रही है। इस्लाम कबूल करने बाद उसको अब पाकिस्तान में फातिमा के नाम से जाना जाता है।
न्यूज एजेंसी को फोन पर दिए इंटरव्यू में नसरुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान में जरूरी डॉक्यूमेंट्स प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंजू भारत लौट आएगी। अगर उसे वीजा मिल जाए तो वह अंजू के साथ जा सकता है। बता दें कि जुलाई में राजस्थान के भिवाड़ी जिले की अंजू, (Anju) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से मिलने जा पहुंची थी।
Asian Games में यूपी की बेटियों ने रचा इतिहास, सीएम योगी ने दी बधाई
पाकिस्तान जाने से पहले अंजू (Anju) ने अपने पति अरविंद को बताया कि वह कुछ दिनों के लिए जयपुर जा रही है। हालांकि, बाद में उनके पति को मीडिया के जरिए पता चला कि वह सीमा पार चली गई हैं। जिसके बाद पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी थी कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाकर नसरुल्ला से शादी कर ली है। दावा यह भी किया जा रहा है कि पाकिस्तान में अंजू को आईएसआई से मदद मिल रही है। ऐसे में भारत लौटने पर अंजू की गिरफ्तारी हो सकती है।