Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह राजपूत की याद में अंकिता लोखंडे ने जलाया दीया

अंकिता लोखंडे इमोशनल

अंकिता लोखंडे इमोशनल

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सुशांत  सिंह राजपूत के निधन से अंकिता लोखंडे उबर नहीं पा रही हैं। वह सोशल मीडिया पर सुशांत को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने सुशांत को याद करते हुए भगवान के सामने दीया जलाया है। अंकिता ने इसकी फोटो इस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने भगवान से सुशांत के लिए प्रार्थना की है।

फिल्म ‘दिल बेचारा’ देखने के लिए एक्साइटेड हैं कार्तिक आर्यन

अंकिता ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, उम्मीद, प्रार्थना और शक्ति। जहां भी हो, हमेशा मुस्कुराते हुए रहना। इस पोस्ट को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। इंस्टाग्राम यूजर्स कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही वे अंकिता को इस मुश्किल घड़ी में मजबूत बनने की बात कह रहे हैं।

हाल ही में खबर आई थी कि अंकिता पॉप्युलर शो पवित्र रिश्ता का सीक्वल चाहती हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता ने एकता से पवित्र रिश्ता के सीक्वल के बारे में बात की है। यह शो सुशांत के काफी करीब था। अंकिता और एकता इस शो के सीक्वल के जरिए सुशांत को श्रद्धांजलि देना चाहती हैं। खबर यह भी है कि एकता को अंकिता का आइडिया पसंद आया है।

रंगोली चंदेल ने शेयर किया पुलिस संग बातचीत का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि शो पवित्र रिश्ता की शूटिंग के दौरान सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की मुलाकात हुई थी। साथ काम करते-करते दोनों को प्यार हो गया। भले ही बाद में दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए थे, लेकिन अंकिता के दिल में सुशांत के लिए हमेशा एक खास जगह रही है।

Exit mobile version