छोटे पर्दे का मशहूर शो पवित्र रिश्ता से अपनी पहचान बना चुकी अंकिता लोखंडे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वे अक्सर अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं। एक बार फिर उनको बॉयफ्रेंड साथ बाहर स्पॉट किया गया है। दरअसल हाल ही में वह अपने दोस्त महेश शेट्टी का जन्मदिन मनाने के लिए पहुंची। आप देख सकते हैं अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं और इस दौरान अंकिता लोखंडे पूरे मस्ती के मूड में नजर आईं। तस्वीरों में अंकिता लोखंडे और महेश शेट्टी आपस में गप्पे मारते नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान के साथ पहली बार डिस्को गए थे मनोज बाजपेयी
केक कट करने के बाद अंकिता लोखंडे ने महेश शेट्टी के परिवार के साथ पोज दिए। एक तस्वीर में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और महेश शेट्टी के अलावा उनकी पत्नी भी नजर आ रही है। वहीं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमे दोनों खुश नजर आ रहे हैं। अंकिता ने महेश शेट्टी के जन्मदिन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”समय के साथ हमारी दोस्ती और भी पुरानी और मजबूत होती चली जा रही है। आज पूरे दिल के साथ मैं तुमको जन्मदिन की बधाई देना चाहती हूं।” तस्वीरों में अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन का हाथ थामे नजर आईं और उनका लुक भी जबरदस्त रहा।