छोटे पर्दे का एक समय का सबसे चर्चित शो पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) के हर किरदार ने मानो एक अलग पहचान बना ली है। उन्हीं किरदारों में सबसे फेमस किरदार यानी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जल्द ही एक नए रिश्ते की शुरुआत करने वाली हैं। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकी अंकिता अब विक्की जैन (Vikki Jain) के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया हैं। उन्होंने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर विक्की जैन के साथ फोटो शेयर कर उन्हें दुनिया का बेस्ट ब्वॉयफ्रेंड बताते हुए प्यार भरा लंबा चौड़ा पोस्ट कर हर समय साथ देने के लिए शुक्रिया जताया है। वहीं सुशांत की पहली बरसी पर सुशांत के साथ बिताए गए यादगार पलों को शेयर किया था।
साउथम्पटन में बैठ अनुष्का ने लगाया नारा बोलीं, ‘रेन, रेन गो अवे!
अब हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जमकर वर्कआउट करती दिख रही हैं। ब्लैक कलर की स्पोर्ट्स ड्रेस में अंकिता जमकर पसीना बहाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में अपने फैंस को चैलेज दिया है। अंकिता ने लिखा ‘मैं अपने वीकएंड के लिए तैयार हूं, क्या आप है?’ इसके साथ ही अंकिता ने अपने फिटनेस कोच रोहित को टैग कर लिखा है ‘थोड़ी दया करो प्लीज’। अंकिता के इस वीडियो पोस्ट के बाद फैंस लगातार कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं। अंकिता के सवाल के जवाब में किसी ने ‘हां’ कहां तो किसी ने लिखा ‘मैं सपोर्ट करता हूं लेकिन आप जितना वर्कआउट नहीं कर सकता’, वहीं किसी ने लिखा कि ‘ध्यान रखो बेबी, आप काफी पतली हो गई हैं’। एक फैन ने लिखा ‘आप मुझे शुरू करने के लिए मोटिवेट कर रही हैं’।