टीवी से बॉलवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पवित्र रिश्ता सीरियल से की थी, जिसमें उन्होंने अर्चना का किरदार अदा किया था। वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
Bigg Boss 14: राहुल की धमकियों से उड़ीं जैस्मिन की रातों की नींद
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फोटो और वीडियो साझा किये हैं, जिसमें वह बच्चे के साथ कार में मस्ती करती नजर आ रही हैं। लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि अंकिता लोखंडे चीख पड़ती हैं। वीडियो के अलावा अंकिता लोखंडे ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी दोस्त पूनम को धन्यवाद कहा है।
जानिए ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख की क्या है शादी को लेकर सोच
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के इस वीडियो में उनका अंदाज काफी क्यूट लग रहा है। वह बच्चे से पूछती हैं कि कहां आए हो। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि अंकिता लोखंडे चिल्ला पड़ती हैं। वीडियो के अलावा अंकिता लोखंडे ने बच्चे के साथ फोटो भी शेयर की, जिसमें वह काफी क्यूट लग रही थीं। इन तस्वीरों और वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “हमेशा मेरी साइड रहने के लिए धन्यवाद पूनम, मैं आपको बहुत प्यार करती हूं।” एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।