Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता का किया समर्थन

Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई कर रही है। इससे केस जुड़े सभी लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस मामले में सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड भी न्याय की मांग कर रही हैं और एक्टर के परिवार को पूरा सपोर्ट कर रही हैं। इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भाई को लेकर एक पोस्ट शेयर की, जिस पर अंकिता लोखंडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारत में सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में धोनी का नाम सबसे आगे

श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करते हुए पोस्ट लिखा, ”यह समय है सच खोजने और न्याय पाने का। प्लीज हमारे परिवार और पूरी दुनिया की मदद करें यह जानने के लिए कि क्या सच है, ताकि एक नतीजे पर पहुंचा जा सके। वरना हम कभी शांतिभरा जीवन नहीं जी सकेंगे। सुशांत केस की सीबीआई जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं।” एक्टर की बहन के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अंकिता ने लिखा, ”हम सच का पता लगा लेंगे और हमें न्याय भी मिलेगा दी।”

बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच उनकी डायरी के कुछ पन्ने सामने आए हैं। इसमें लिखे हर शब्द इस बात की ओर इशारा करते हैं कि जीवन में आगे बढ़ना चाहते थे। इन पन्नों में लिखी बातों से पता चलता है कि वह हॉलीवुड में जाकर काम करने की योजना बना रहे थे।

सेंट्रल रेलवे ने 30 नवंबर तक मेडिकल प्रैक्टिशनर के पदों के लिए जारी की यह भर्ती

श्वेता सिंह कीर्ति ने डायरी के कुछ पन्नों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि जिसके पास सॉलिड प्लान था। जो जानता था कि उसे अपने सपनों को कैसे हकीकत में बदलना है। जो सकारात्मकता से भरा हुआ था। मेरा भाई, तुम्हें सैल्यूट करती हूं। उनके इस पोस्ट पर सुशांत के फैन्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

Exit mobile version