छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। साथ ही वे फैंस के साथ इंटरैक्शन का कोई मौका जाने नहीं देती हैं। बता दे उन्हें अपनी जिंदगी के तमाम किस्से फैंस के साथ शेयर करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।
हम सब जानते हैं कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पु्ण्यतिथि पर एक्ट्रेस ने प्यारा सा पोस्ट किया था, जिसके अगले दिन उन्होंने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) को लेकर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया था। इतना ही नहीं उनके फैंस भी उनकी एक्टिंग के अलावा उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी बातों में काफी रुचि दिखाते हैं। साथ ही एक्ट्रेस भी अपने फैंस को निराश नहीं करती हैं। अब एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं।
अभिनेता तरुण ने बनाया रिकॉर्ड, आठवीं बार बनने जा रहें हैं महादेव
अब हाल ही में स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस का वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता को देखते ही उनके तमाम फैंस उनका वीडियो बनाने लगते हैं। अंकिता सभी से खुशी-खुशी मिलती हैं। फैंस के साथ इंटरैक्शन के बाद, अंकिता कार में बैठ जाती हैं, जिसमें पहले से ही विक्की जैन बैठे हुए थे। बता दे यह वीडियो करीब 3 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ है, जिस पर 90 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।