छोटे पर्दे का साबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 15वां सीजन सुर्खियों में हैं। दरअसल शो के 15वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो से जुड़ीं खबरें आनी शुरू हो गईं हैं। कई सेलिब्रिटीज के इस शो का हिस्सा बनने की खबरें सामने आ रही है। इस बीच खबरे आई थी कि शो में सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी हिस्सा होंगी। लेकिन अब उन्होंने खुद इन खबरों की सच्चाई बताई है।
अंकिता ने एक ट्वीट करते हुए इन सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया है और यह साफ कर दिया है कि वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं। अंकिता लोखंडे ने ट्वीट कर लिखा, यह मेरे नजर में आया है कि मीडिया के कुछ वर्ग अटकलें लगा रहे हैं कि मैं इस साल बिग बॉस में भाग ले रही हूं।
‘कसौटी जिंदगी की’ फेम सीजेन खान बोले श्वेता मेरी पहली और आखिरी गलती
मैं चाहती हूं कि वे और सभी लोग इस बात को जानें और नोट करें कि मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं। अंकिता ने लिखा, इस शो में मेरे भाग लेने की खबरें बेकार हैं। लोगों ने मुझे किसी ऐसी चीज के लिए अपनी नफरत भेजने की जल्दी कर दी है, जिसे मैं अलग भी नहीं कर रही हूं।