बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे व्बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर उनके साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब अंकिता ने विक्की संग गोवा में बिताए पलों को याद किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गोवा वेकेशन की फोटो शेयर की हैं, जिस पर से नजरें हटा पाना मुश्किल हैं।
फोटो में अंकिता, विक्की की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं। उनके सामने गोवा बीच का खूबसूरत नजारा दिख रहा है। अंकिता ने रेड फ्लोरल शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहन रखे हैं। वहीं, विक्की टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिख रहे हैं। इसके अलावा अंकिता ने कुछ और तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह फैमिली और दोस्तों संग नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CJLNAKALiEu/?utm_source=ig_embed
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते कैप्शन में लिखा, ”हम एक फैमिली हैं, कौन-कौन फिर से गोवा जाना चाहते हैं? अपने हाथ उठाओ।” अंकिता के इस पोस्ट पर फैन्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
Weather : अगले 48 घंटों में कई राज्यों में बारिश, शीतलहर और बर्फबारी की संभावना
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उन्होंने इस सेलिब्रेशन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा था कि क्या सुशांत सिंह राजपूत की मौत का दुख वह इस तरह से मना रही हैं। इसके अलावा संदीप सिंह को पार्टी में बुलाने पर भी लोग उन पर हमला बोल रहे थे।
इसके बाद अंकिता लोखंडे ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ”मैं और मेरा दिल कई मुद्दों से लड़ रहे हैं, लेकिन एक चीज हमारे अंदर कभी नहीं रही, वह है नफरत।’ यदि आपके भीतर नफरत भरे विचार आते हैं तो इससे आपकी आत्मा भी खराब होती है। वही आत्मा जो आपको सभी समस्याओं को पैदा करने और उन्हें मदद करने में मदद करती है।”