Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब नूपुर शर्मा की जीभ काटने वाले को 2 करोड़ रुपए पुरस्कार देने का ऐलान

Nupur Sharma

nupur sharma

हरियाणा। मेवात में पुलिस उस कथित वीडियो क्लिप की जांच कर रही है, जिसमें एक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की जीभ काटने वाले को दो करोड़ रुपये का पुरस्कार दिये जाने की घोषणा कर रहा है।

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था। नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि मामला उनके पास आया है। आरोपी की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के वीडियो और सांप्रदायिक सामग्री को न फैलाएं। बता दें कि राजस्थान के अजमेर में सलमान चिश्ती नाम के शख्स ने भी नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को अपना घर देने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है।

बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान को लेकर देश में माहौल काफी गर्म हो गया है। नूपुर के बयान की आड़ में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। नूपुर शर्मा को समर्थन करने वालों को कट्टरपंथी शिकार बना रहे हैं।

विधायक पल्लवी पटेल के सिर में चोट, मेदांता के ICU में भर्ती

उदयपुर और अमरावती हत्याकांड इसका ताजा उदाहरण हैं। उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल का गला सिर्फ इसलिए रेत दिया गया क्यों कि उन्होंने नूपुर के समर्थन में वाट्सऐप स्टेटस लगाया था।

वहीं अमरावती के उमेश कोल्हे ने भी एक पोस्ट शेयर किया था। इस वजह से बाइक सवारों ने उनको मौत के घाट उतार दिया। हरियाणा के पंचकूला में एक दिन पहले भी ऐसा मामला सामने आया था। नूपुर के समर्थन में पोस्ट करने पर डालना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सिर कलम करने की धमकी दी गई थी।

Exit mobile version