देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हर दिन बढ़ता संक्रमण देख लोग भयभीत हो गए हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। तो वहीं कुछ सेलेब्स अपनी छुट्टियों को एन्जॉय करते हुए और मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। पिछले दिनों सेलेब्स मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय करते हुए तस्वीरें साझा कर रहे थे और कई लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी। अब इस पर एक्टर अन्नू कपूर ने एक बार फिर इन सेलेब्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा, अगर वे छुट्टी पर जाते हैं तो इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर दिखावा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप ऐसा करके लोगों की बद्दुआएं भी ले रहे हैं। बता दे हाल ही दिए एक इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने छुट्टियां एन्जॉय कर रहे सेलेब्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘आप बिल्कुल भूखे लोगों के सामने 56 भोग की थाली लगाकर खा रहे हो यार। हमें मालूम है कि आप अफोर्ड कर सकते हो। मालूम है कि आप पैसे वाले हो। हमें मालूम है कि आपके पास खूबसूरत बदन है। इसके अलावा और क्या नुमाइश कर सकते हो? पर दिखावा करना अच्छा नहीं लगता।’
जैकलिन ने एक बार फिर अपनी दरियादिली से जीता मुंबई पुलिस का दिल
वे इतना ही कह कर नहीं थमे एक्टर ने आगे कहा, ‘एक जर्मन टर्म है-‘kitsch’। इसका मतलब है आर्ट इन बैड टेस्ट। मशहूर हस्तियों को ‘संवेदनशील’ होना चाहिए और कुछ ‘सहानुभूति’ दिखानी चाहिए।’ बता दें, इससे पहले भी अन्नू कपूर सेलेब्स पर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। इसके पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘मैं विनम्रतापूर्वक सभी अमीर और प्रसिद्ध लोगों से अपील करता हूं कि विदेशी स्थानों पर छुट्टियां मनाते हुए उनकी फोटोज पोस्ट न करें। जबकि, दुनिया का अधिकांश हिस्सा महामारी से पीड़ित है। किसी को जला के मजलूमों की बद्दुआ क्यों लेना?’