पूरी दुनिया में भजन सम्राट अनूप जलोटा को आज सब जानते है। लेकिन उनकी वजह से उनकी स्टूडेंट जसलीन मथारू के रिश्ते को लेकर फैंस के बीच कंफ्यूजन अब भी बरकरार है। दरअसल बिग बॉस का हिस्सा रह चुके दोनों काफी सुर्खियों में रहते है। बिग बॉस में जहां ये बतौर कपल नजर आएं, तो वहीं शो के खत्म होते ही आपस में दूरी बना ली। इतना ही नहीं अनूप ने शो के बाद बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला जसलीन की कन्यादान तक का ऐलान भी किया था।
लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर बुधवार को अचानक जसलीन और अनूप ट्रेंड करने लगे। दरअसल जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। कोई यूजर कहता ‘कभी गर्लफ्रेंड, कभी स्टूडेंट’, वहीं कोई कहता कि ‘आप हमें सफाई क्यों दे रहे हो कि वो आपकी स्टूडेंट है..’
लता मंगेशकर की मिमिक्री कर सुगंधा मिश्रा ने बताया शादी करने का कारण
दरअसल जसलीन को अनूप जलोटा ने बताया अपना ‘स्टूडेंट’ कहा। बता दें, जसलीन और अनूप अपने रिश्ते की वजह से आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहे हैं।
हालांकि इस बार हुई ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए अनूप जलोटा ने आजतक से बात की। ‘इसलिए चर्चा में हूं क्योंकि हमारी फिल्म आई है। आज ही 6 अलग डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई है। तो इसलिए वो वीडियो प्रमोशन के मकसद से पोस्ट किया गया है। रही बात ट्रोलिंग की, तो मैंने कोई कॉमेंट पढ़ा ही नहीं है। मेरी और जसलीन के रिलेशनशिप के बारे में बता दूं, वो मेरी स्टूडेंट है। इस फिल्म में भी वो मेरी शिष्य ही बनी है। इससे ज्यादा कोई बात है ही नहीं। बिग बॉस एक एंटरटेनमेंट शो था, जहां आप मस्ती करते हैं, कुछ रियल तो होता नहीं है।