बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में बरेली जिले में दो बदमाशों का एनकाउंटर (Encounter) हुआ है। दोनों बदमाशों की पहचान रामनिवास और अनिल के रूप में हुई है। इनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस का 5वां आरोपी रामनिवास एनकाउंटर में पैर में गोली लगने घायल हो गया है और पुलिस टीम के सामने हाथ जोड़े जमीन पर पड़ा है। यही नहीं पुलिस से कह रहा है कि, “बाबा के यूपी में कभी नहीं आएंगे सर।”
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घायल आरोपी रामनिवास के पास से पुलिस को 32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और चार खोखे मिले हैं। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह इस पूरी वारदात का हिस्सा था और घटना के बाद लगातार भाग रहा था। पुलिस की सख्ती से कांपते हुए आरोपी ने कहा कि अब वह कभी भी यूपी की जमीन पर कदम नहीं रखेगा, क्योंकि बाबा की पुलिस के सामने खड़े होने की किसी की हिम्मत नहीं है।
मुठभेड़ (Encounter) में एक और बदमाश अनिल गिरफ्तार
इसी मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक और आरोपी अनिल को भी गिरफ्तार किया है। अनिल हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है। उसके कब्जे से .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चार खोखे बरामद किए गए। पुलिस को घटनास्थल से एक स्प्लेंडर प्लस बाइक भी मिली है, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। जांच में सामने आया कि इसी बाइक का इस्तेमाल दिशा पाटनी के घर की रेकी के लिए किया गया था।
राजस्थान-हरियाणा से जुड़े आरोपी
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस वारदात में शामिल आरोपी अलग-अलग राज्यों से जुड़े हुए हैं और संगठित तरीके से काम कर रहे थे। रामनिवास राजस्थान के अजमेर जिले के बियावर क्षेत्र के ग्राम बेडकला का रहने वाला है, जबकि अनिल सोनीपत, हरियाणा का निवासी है। पुलिस का मानना है कि गिरोह ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने और अपना दबदबा बनाने की कोशिश की थी।
2 शूटरों की एनकाउंटर (Encounter) में मौत
इससे पहले गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस केस से जुड़े दो शूटर रविंद्र और अरुण को मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस फायरिंग में शामिल नकुल और विजय को गिरफ्तार किया था। अब बरेली में पांचवें आरोपी रामनिवास की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ हो जाएगा।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि पुलिस लगातार इस मामले की तह तक पहुंच रही है। गाजियाबाद और दिल्ली की कार्रवाई के बाद अब बरेली पुलिस ने भी बड़ी सफलता हासिल की है। दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की साजिश रचने वाले सभी आरोपी एक-एक करके पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा कर दिया जाएगा।
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का यह मामला केवल एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी से जुड़ा अपराध नहीं, बल्कि पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती भी था। लगातार फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर से साफ है कि यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अब पूरे गिरोह के उजागर होने का इंतजार है।