Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले गैर कांग्रेसी नेता बने

नई दिल्ली। दुनियाभर के राजनेताओं में अपनी दमदार छवि के नाते एक खास पहचान रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ना एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। मोदी सबसे लंबे  समय तक देश के प्रधानमंत्री रहने वाले गैर-कांग्रेसी नेता बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम था। अटल बिहारी वाजपेयी लगातार 2,256 दिन तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं।

वाजपेयी 19 मार्च 1998 को प्रधानमंत्री बने थे, जो लगातार 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री बने रहे थे। अटल बिहारी वाजपेयी का पहला कार्यकाल 19 मार्च 1998 से 13 अक्टूबर 1999 तक का रहा जबकि इनका दूसरा कार्यकाल 13 अक्टूबर से 22 मई 2004 तक रहा।

दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन ने बताया पीएफआई दफ्तर में रची गई थी साजिश

वहीं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 2260 दिन तक लगातार प्रधानमंत्री रहे हैं। नरेंद्र मोदी लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले गैर कांग्रेसी और बीजेपी के नेता बन गए हैं। नरेंद्र मोदी का कार्यकाल 26 मई 2014 से शुरू हुआ है जो अब तक जारी है। गौरतलब है कि साल 2014 में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में आई थी तब 26 मई 2014 नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इनका पहला कार्यकाल 2019 में खत्म हुआ, लेकिन एक बार फिर 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी में रिकॉर्ड बनाते हुए जीत दर्ज कराई और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बने।प्रधानमंत्री के कार्यकाल का इतिहास-

-आजादी के बाद 1947 से लेकर 2020 तक अब तक देश को 15 प्रधानमंत्री मिले हैं। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने का है। जवाहरलाल नेहरू निधन से पहले यानि 6,130 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री बने रहे।

जानिए Real me इसी महीने कर सकती है भारत में ईयरबड्स 3 की लॉन्चिंग

जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी देश की दूसरी सबसे ज्यादा समय तक देश की पीएम रही हैं। देश की पहली महिला के तौर पर इंदिरा के नाम 5,829 दिनों तक प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड है। वह 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक यानि 11 साल 59 दिन तक लगातार पीएम बनी रहीं। उसके बाद दूसरी बार 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक पीएम का पद संभाला।

इंदिरा गांधी की हत्या से पहले तक 4 साल 291 दिनों तक वह पीएम पद पर बनी रहीं।-इंदिरा गांधी के बाद डॉक्टर मनमोहन सिंह सबसे लंबे समय तक देश के पीएम रहे। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान साल 2004 से 2014 तक यानि 10 साल प्रधानमंत्री बने रहे। मनमोहन सिंह के नाम 3,656 दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड है।

Exit mobile version