बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) परीक्षा कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए फाइनल आंसर-की (Answer Key) जारी कर दी है। अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। फेज 3 के तहत बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर 19 जुलाई से 22 जुलाई तक किया गया है।
फाइनल आंसर-की (Answer Key) सामान्य अध्ययन पेपर के लिए जारी की गई है। इसकी प्रोविजनल आंसर-की आयोग ने पहले ही जारी कर थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 2 से 5 सितंबर तक का समय दिया गया था। इस पर प्राप्त आपत्ति के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई है। तीसरे चरण की शिक्षक परीक्षा के जरिए कुल 87,774 पदों पर बहाली की जानी है।
ऐसे करें डाउनलोड
-BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए Final Answer Keys (Class 1-5) General Studies के लिंक पर क्लिक करें।
– आंसर-की पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब चेक करें और डाउनलोड करें।
– फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल BPSC TRE 3 परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी, जबकि भाषा और सामान्य अध्ययन की परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की गई थी। बिहार TRE में तीन पेपर शामिल हैं – भाषा पेपर, सामान्य अध्ययन और उम्मीदवारों द्वारा चुना गया विषय। परीक्षा का 2:30 घंटे का था और एग्जाम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे।
नवोदय में क्लास 6 एडमिशन के लिए आवेदन की डेट बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई
पेपर में कुल 150 नंबरों के 150 प्रश्न पूछे गए थे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बिहार के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक, मध्य विद्यालय, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के लिए 87,774 शिक्षक पदों को भरा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट इस माह के लास्ट तक घोषित किया जा सकता है।