Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘अखिलेश जी की इच्छा पूरी हो गई…’, अनुज के पिता ने सपा मुखिया पर साधा निशाना

Anuj Pratap Singh

Anuj Pratap Singh, Dharmraj Singh

अमेठी। सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल बदमाश अनुज प्रताप सिंह (Anuj Pratap Singh) को यूपी STF और पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। अनुज पर 1 लाख रुपये का इनाम था और वह डकैती कांड के बाद से फरार चल रहा था। अनुज के एनकाउंटर पर पिता धर्मराज सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। धर्मराज ने कहा कि चलो ठाकुर का एनकाउंटर होने से उनकी (अखिलेश) इच्छा की पूर्ति तो हो गई। सरकार की जैसी मर्जी हो, वो वैसा कर सकती है।

अनुज (Anuj Pratap Singh) के पिता का अखिलेश पर निशाना

दरअसल, सपा मुखिया ने इससे पहले एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के मुद्दे को खूब उठाया था और STF पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने जौनपुर निवासी मंगेश के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा था कि इस सरकार में STF सरनेम देखकर लोगों को मारती है। उनका कहना था कि यादव होने की वजह से मंगेश को मारा गया, जबकि ठाकुर होने के चलते डकैती कांड के अन्य आरोपियों के पैर में गोली मारी गई या उन्हें सरेंडर करवा दिया गया।

हालांकि, आज सुबह उन्नाव के अचलगंज में अनुज प्रताप सिंह (Anuj Pratap Singh) को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। जिसके बाद एक बार फिर से अखिलेश और यूपी STF की चर्चा शुरू हो गई है। बेटे के एनकाउंटर की खबर लगते ही अमेठी निवासी अनुज के पिता धर्मराज सिंह ने अखिलेश यादव पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

जब धर्मराज से पूछा गया कि मंगेश के एनकाउंटर को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर था कि एक जाति विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा है तो इसपर उन्होंने कहा- “चलो, अखिलेश यादव जी को इच्छा तो पूरी हो गई, ठाकुरों का भी एनकाउंटर हो गया। ठाकुर के एनकाउंटर से तसल्ली मिल गई। जिसपर 35-40 केस उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा, एक-दो केस वालों को मार दिया जा रहा है। सरकार की मर्जी है, जो चाहे वो कराए।”

अखिलेश यादव ने बताया था नकली एनकाउंटर

सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव की एनकाउंटर में मौत को लेकर सियासत गरमा गई थी।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पुलिस के इस एनकाउंटर को नकली बताया था। उन्होंने कहा कि जब गिरोह के मुखिया को पकड़ लिया गया था तो फिर लूट की बरामदगी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मंगेश की जाति को देखकर उसकी जान ले ली गई। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता में अपराध और अपराधी में जातीय भेदभाव को देखकर काम नहीं होता, सरकार विधि सम्मत कार्रवाई करती है।

कौन था अनुज प्रताप सिंह (Anuj Pratap Singh) ?

अनुज प्रताप सिंह (Anuj Pratap Singh) अमेठी के मोहनगंज थाने के जनापुर का रहने वाला था। अनुज सुल्तानपुर डकैती गैंग का सरगना बताए जा रहे विपिन सिंह का सबसे करीबी गुर्गा था। विपिन के साथ अनुज गुजरात की एक डकैती कांड में भी साथ था। यह डकैती गुजरात के सूरत शहर में हुई थी। एनकाउंटर में मारे गए अनुज प्रताप सिंह पर दो मुकदमे दर्ज थे, एक सुल्तानपुर में और एक गुजरात में।

सुल्तानपुर डकैती कांड के एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह को STF ने किया क्लीन बोल्ड

पुलिस के अनुसार, 28 अगस्त को सुल्तानपुर में डकैती के लिए के लिए सबसे पहले ज्वैलरी शोरूम में घुसने वाला बदमाश अनुज प्रताप सिंह ही था। सफेद शर्ट पहने अनुज ने ही सबसे पहले शोरूम के अंदर बैठे दुकानदार भरत सोनी और उनके बेटे को पिस्तौल तानकर धमकाया था।

Exit mobile version