लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा (BJP) ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। मैनपुरी की जिस करहल सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था, उस सीट पर बीजेपी ने उनके ही जीजा अनुजेश यादव को उतार दिया है।अनुजेश को उतारकर बीजेपी ने इस सीट पर मुलायम परिवार में मुकाबला करा दिया। इस सीट पर अखिलेश यादव ने अपने भतीजे और मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है।
करहल उप चुनाव के गुरुवार को सुबह भाजपा (BJP) ने टिकट की घोषणा कर दी। यहां भाजपा (BJP) का मुकाबला सीधे सैफई परिवार से है। ऐसे में सैफई परिवार के रिश्तेदार को ही भाजपा (BJP) ने मैदान में उतार दिया है। भाजपा ने इस बार मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के दामाद (भतीजी संध्या यादव के पति) अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है।
UP By Elections: बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, करहल से इनको दिया टिकट
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) की बहन संध्या उर्फ बेबी यादव 2015 से 2020 तक मैनुपरी से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। वहीं अनुजेश भी फिरोजाबाद से इसी कार्यकाल में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।
फिरोजाबाद के गांव भारौल निवासी अनुजेश यादव (Anujesh Yadav) अब सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पौत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) से करहल में दो-दो हाथ करेंगे। ऐसे यहां मुकाबला सैफई परिवार और रिश्तेदार के बीच होगा। अनुजेश यादव (Anujesh Yadav) की टिकट की घोषणा के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।