देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। इससे बचने के लिए लोग अपनी पूरी कोशिश कर रहें हैं। हर दिन बढ़ते मामले कहीं न कहीं लोगों के अंदर डर पैदा कर रहें हैं। बढ़ते मामले इस बात का संकेत देता है कि कोरोना पूरी दुनिया में बुरी तरह पैर पसार चुका है। महाराष्ट्र (maharashtra) और दिल्ली (delhi) में रोजाना कोरोना (coronavirus) के मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। जिसको देखते हुए सभी ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। ऐसे में कई सेलिब्रिटीज मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। अब इस कड़ी में मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (anupam kher) का भी जुड़ गया है। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ‘प्रोजेक्ट हील इंडिया’ प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत वह पूरे भारत में मुफ्त चिकित्सा सहायता और अन्य राहत सेवा पहुंचाने में मदद करेंगे।
‘बिग बी’ ने किया दिल छू लेने वाला काम, फैंस कर रहे जमकर तारीफ
जिसकी जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। ट्वीट में लिखा – ‘अमेरिका के ‘ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन’ और ‘भारत फोर्ज’ के साथ मिलकर यह काम किया जा रहा है। इसके जरिए अस्पतालों और एंबुलेंस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर्स , बैगपैक ऑक्सीजन मशीन, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर्स और तमाम लाइफ सेविंग सामग्रियों की मुफ्त में मुहैया करवाई जाएंगी।’ जिसके बाद ही सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही उनके काम की तारीफ भी हो रही है।