Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनुपम खेर ने अपनी बात रखते हुये कहा- आंख मूंदना कायरता की निशानी है

अनुपम खेर

अनुपम खेर

नई दिल्ली| बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में पुलिस की जांच जारी है। एक्टर के निधन को सोशल मीडिया पर बहस जारी है। इसके सेलेब्स ने सुशांत मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि सुशांत की मृत्यु का किस्सा 14 जून से अब तक जहां पहुंचा है, इतने उतार-चढ़ाव के बाद तो इस पर ना बोलना आंख मूंदने वाली बात है।

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- बिहार सरकार को सुशांत केस में सीबीआई जांच की सिफारिश का नहीं कोई हक

अनुपम ने इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वह कह रहे हैं, “बहुत दिनों तक मैंने नहीं बोला है या शायद बहुत से लोग नहीं बोलना चाह रहे क्योंकि समझ नहीं आ रहा कि क्या बोलें? लेकिन अब जो स्थिति एक नजर आ रही है, उसमें बिना किसी को दोष दिए हुए इतना तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उसको एक लॉजिकल एंड तक लेकर जाएं। एक सह-कलाकार होने के नाते, एक इंसान होने के नाते। वह किसी का बेटा है, किसी का भाई है। हम सबने उसकी प्रशंसा की है और उसने बहुत अच्छा काम किया है।”

अक्षय कुमार ने कोरोना को लेकर कहा- हम कब तक डर में जीते रहेंगे

”इस समय चुप रहना, जरूरी नहीं है कि हमें किसी को क्रिटिसाइज करना है लेकिन उसकी मौत का एक लॉजिकल एंड बहुत जरूरी है। यह कैसे हो सकता है, इसमें कौन कसूरवार है, और कौन नहीं है, यह फैसला तो होना ही चाहिए। न केवल मेरा, न उसके फैन्स का, 50 हजार थ्योरी हैं, हम उससे एग्री करें या ना करें, लेकिन जो कुछ भी हो रहा है उसका एक अंत तो होना ही चाहिए।”

अनुपम आगे कहते हैं, उनके मां-बाप के साथ, उनके भाइयों के साथ, बहनों या उसके रिश्तेदारों के साथ जो उसके न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं उन्हें तो हमें महसूस कराना चाहिए कि हम उनके साथ हैं। आंख मूंदना कायरता का निशानी है और कायर होना अच्छी बात नहीं है।”

Exit mobile version