Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की ऑडिशन वीडियो हुई वायरल

'Anupama' lead actress Rupali Ganguly's audition video goes viral

'Anupama' lead actress Rupali Ganguly's audition video goes viral

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) अब फैंस के दिलों में एक अलग ही जगह बना चुका है। ये सीरियल हर घर में काफी पसंद किया जा रहा है, इसी का नतीजा है कि टीआरपी की लिस्ट में ‘अनुपमा’ का शुमार होना अक्सर ही लाजमी होता है। इस शो के लीड रोल में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) नजर आ रही हैं। जिनका अब शो के लिए दिया गया ऑडिशन वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।

बता दे उनका अनसीन वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है। जो कि पिछले साल दिए गए सीरियल ‘अनुपमा’ (Rupali Ganguli Anupamaa Audition Video) के ऑडिशन का है। ये वीडियो रुपाली गांगुली के फैन पेज पर शेयर किया गया है। साथ ही पति अश्विन के वर्मा के कमेंट से साफ होता है कि ये वीडियो वाकई में अनुपमा के ऑडिशन का ही है।

बिग बॉस फेम एजाज ने इंस्टाग्राम लाइव पर पूछा पवित्रा से सवाल

वीडियो में रुपाली गांगुली अनुपमा का किरदार बखूबी निभाती दिखाई दे रही हैं। रुपाली का हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज दिल जीतने वाला है। साथ ही सीधी-साधी महिला का रोल एक्ट्रेस ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से ऑडिशन में भी दिखाया है।

 

 

Exit mobile version