मुंबई। सीरियल अनुपमा (Anupama) के मेकर्स ने कहानी को अलग ही मोड़ दे दिया है। पिछले एपिसोड में दिखाया गया है अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) ने अपनी सारी प्रॉपर्टी मुक्कू (Malvika) के नाम कर दी है।
वनराज शाह (Vanraj Shah) इस समय सातवें आसमान पर है और उसे लगने लगा है कि अब वह मालविका को बेवकूफ बनाकर सब कुछ अपने नाम करवा लेगा। आपको बता दें कि ऐसा नहीं होने वाला है क्योंकि मेकर्स कहानी में कई और मोड़ लेकर आने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल के अगले एपिसोड (Anupama Latest Episode) में क्या-क्या होने वाला है?
Anupama: शाह परिवार के लिए मुसीबत बनेगी काव्या, अनुज का हुआ ये हाल
आज रात के एपिसोड (Anupamaa 10 February Episode) में दिखाया जाएगा कि अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के फैसले को अनुपमा (anupama) गलत ठहराएगी। इसके बाद अनुज उसे समझाएगा कि उसने ये फैसला सोच समझकर ही लिया है और वह चाहता है कि उसकी मुक्कू अब अपने पैरों पर खड़ी हो। साथ ही वह अपने सारे फैसले खुद लेना शुरू कर दे। लगे हाथ गोपी काका अनुपमा को फिर से याद दिला देंगे कि अब अनुज को संभालना उसकी जिम्मेदारी है। अनुपमा भी फैसला लेगी कि अब वह किसी भी मोड़ पर अनुज का साथ नहीं छोड़ेगी। इसी के साथ वह अनुज कपाड़िया को अपने घर में रहने के लिए मना लेगी।
Anupama: मालविका की ज़िंदगी में आया नया तूफान, वनराज का दिखा असली चेहरा
अब अनुज और अनुपमा अपने गोपी काका और मालविका के बिना एक साथ एक ही छत के नीचे रहेंगे। ऐसे में वनराज शाह को खूब मिर्ची लगेगी। वह ये बात हजम नहीं कर पाएगा कि उसकी एक्स वाइफ इतने बड़े-बड़े फैसले किसी से भी पूछे बिना ही ले रही है।
Anupama: वनराज ने काव्या से की लड़ाई, अनुपमा को कहा शुक्रिया
इसी बात को लेकर वह अपने घरवालों को अनुपमा के खिलाफ भड़काना शुरू कर देगा। बता दें कि आसमान पर उड़ने वाला वनराज शाह जल्द ही जमीन पर आ जाएगा। अनुपमा के मेकर्स आने वाले दिनों में मुक्कू के एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय की एंट्री करवाने वाले हैं। इसके बाद वनराज शाह के गलत इरादों पर पानी ही फिर जाएगा।