पायल घोष ने 22 सितंबर को अनुराग कश्यप के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था। पायल का आरोप था कि अनुराग ने 2013 में वर्सोवा में करी रोड की एक लोकेशन पर उनका रेप किया था। इस मामले में अनुराग से करीब 8 घंटे तक पूछताछ हुई थी, जिसमें अनुराग ने आरोपों को बेबुनियाद बताया था और इसे साजिश का नाम लिया था।
पायल घोष ने उन लोगों को आड़े हाथों लिया जो उनके रेप केस में अनुराग कश्यप के बचाव में दलीलें दे रहे हैं। पायल घोष ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जो लोग अनुराग कश्यप को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें देखकर ऐसा लगता है, जैसे उन्होंने अपनी मां, बहन, पत्नी और बेटी को इसी धंधे में उतार दिया है और उसे लगता है कि यह बॉलीवुड में कॉमन है।”
चेहरे पर क्या लगाती हैं TV की ये Actress, जो दिखती हैं इतनी यंग एंड ब्यूटीफुल
विवेक तिवारी नाम के एक ट्विटर यूजर ने पायल घोष के दो साल पुराने ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर कर उन्हें निशाने पर लिया था। तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा था, “वह ट्वीट, जिसे पायल घोष ने आसानी से डिलीट कर दिया।” पायल ने दो साल पहले अपने ट्वीट में लिखा था, “यहां कोई किसी का रेप नहीं करता। वे आप पर चांस मारने की कोशिश करते हैं। अगर आप असहज हैं तो पीछे हट जाइए। इतना ड्रामा करने की जरूरत नहीं है।”
अब अनुराग कश्यप पायल घोष के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर पायल अपने आरोपों को साबित करने में असफल रहती हैं तो उनकी मुश्किल बढ़ सकती है।