कोविड के दौरान शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हम लोगों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। इतने दिनों में लोगों ने ना जाने कैसी-कैसी दवाओं और औषधियों का सेवन कर चुके हैं। इस कोरोना काल के दौरान अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए आपने गिलोय का भी इस्तेमाल किया ही होगा।
कामगारों व श्रमिकों के हितों के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील : सीएम योगी
आपको बता दें कि गिलोय एक ऐसी औषधी है, जिसका इस्तेमाल करने से न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती बल्कि यह शरीर को अन्य कई बीमारियों से भी बचाता है। गिलोय का सेवन करने से शरीर को होने वाले अन्य फायदों के बारे में आपको यहां पर वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित रिसर्च के अनुसार जानकारी दी जाएगी। इस कारण आप इससे होने वाले अन्य फायदों का भी लाभ उठा सकेंगे।
कंगना नहीं कर पा रही हैं इंतेजार, जानिए क्या है पूरा मामला
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉरमेशन की जानकारी के अनुसार इस बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई है। गिलोय का इस्तेमाल करने के बाद पाया गया है कि विभिन्न प्रकार की मेडिकल कंडीशन की वजह से शरीर में पैदा होने वाली ऐंठन और अकड़न को दूर करने के लिए गिलोय बेहद गुणकारी साबित होता है। इसलिए अगर आप शरीर में होने वाली ऐंठन/अकड़न से परेशान हैं तो गिलोय का सेवन कर सकते हैं।