लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान अपना दल ने योगी सरकार में जेल मंत्री जय कुमार जैकी के विधान सभा क्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें इस बार बिंदकी सीट से उम्मीदवार बनाया है।
अपना दल के प्रवक्ता राकेश पटेल ने रविवार को पार्टी द्वारा जारी सूची में जैकी को फतेहपुर जिले की बिंदकी सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया गया है। फिलहाल वह फतेहपुर जिले की जहानाबाद सीट से मौजूदा विधायक हैं।
पर्चा निरस्त होने पर फूट-फूट कर रोया निर्दलीय प्रत्याशी, कहा- मैं मर जाऊंगा साहब…
गौरतलब है कि जहानाबाद सीट पर भाजपा और अपना दल के बीच उम्मीदवार के चयन को लेकर पिछले कुछ समय से विचार मंथन चल रहा था। इस बार भाजपा इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने की इच्छुक थी।