छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो ‘अनुपमा’ को लोगों ने अपने दिलों में बसा लिया है। शो में आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। शो में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों की दिलचस्पी कम नहीं होने देते हैं। वहीं, हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के बारे में जानने के बाद इस टीवी सीरीज को लगातार फॉलो कर रहे लोगों को थोड़ी निराशा हो सकती है। एक अहम किरदार निभा रहे एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री इस शो से अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए शो छोड़ने की खबरों को कंफर्म भी किया है।
मोहित रैना ने एक्ट्रेस सारा शर्मा और उनके 3 साथियों के खिलाफ दर्ज कराया केस
‘अनुपमा’ में जबरदस्त ट्विस्ट लेकर एंट्री करने वाले ‘डॉक्टर अद्वैत खन्ना’ शो से छोड़ चुके हैं। वहीं शो छोड़ने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो शो के प्रोड्यूसर रंजन शाही के साथ नजर आ रही हैं। इस इमोशनल पोस्ट में उन्होंने पूरी जानकारी दी है। वहीं, अपूर्व अग्निहोत्री के ‘अनुपमा’ से जाने की खबर सुनकर फैंस निराश नजर आ रहे हैं। जो इस पोस्ट पर मिले कमेंट्स में दिखाई दे रहा है।