Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Apple अपने iPhone14 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स में कर सकता है बड़े बदलाव

Apple iPhone 13 Series को लॉन्च होने में भी अभी कुछ महीने हैं, लेकिन अगले साल आने वाले iPhone 14 Series की जानकारियां सामने आ रही है। 2022 में आने वाले iPhone 14 Series को लेकर Apple एनालिस्ट Kuo ने कहा है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। साथ ही, इस सीरीज में तीन डिवाइसेज- iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लाए जाएंगे। Kuo के मुताबिक, 2022 में आने वाले iPhone 14 Series में 48MP का वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है। 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, Kuo ने कहा कि Apple दो हाई एंड मॉडल्स और दो लो एंड मॉडल्स पेश कर सकता है। हाई एंड मॉडल्स 6.1 और 6.7 इंच सक्रीन साइज में आएंगे। वहीं, लो एंड मॉडल्स भी 6.1 और 6.7 इंच स्क्रीन साइज के आएंगे। इन्हें 2022 की दूसरी छमाही में पेश किया जाएगा।

iPhone 14 Series के स्पेसिफिकेशन्स में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि इसे लो एंड मॉडल में दिया जाएगा या फिर हाई एंड मॉडल में। इसके अलावा इस सीरीज में FaceID के लिए TrueDepth कैमरा सिस्टम मिलेगा।

28 जून को दस्तक देगा, शाओमी का डुअल पॉप-अप कैमरे वाला स्मार्ट टीवी

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि iPhone 14 Series के 6.7 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल (iPhone 14 Pro Max) की कीमत अब तक लॉन्च हुए सभी प्रीमियम मॉडल के मुकाबले कम हो सकती है। इसे $900 (लगभग 66,800 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। Kuo के मुताबिक, 2022 के लाइन अप में 48MP वाइड एंगल कैमरे के अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलेगा। फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। यही नहीं, पहली बार Apple अपने iPhone में पंच-होल कैमरा डिजाइन का इस्तेमाल करेगा। 2017 में लॉन्च हुए iPhone X सीरीज में पहली बार नॉच डिस्प्ले फीचर का इस्तेमाल किया गया था।

 

 

 

Exit mobile version