अगर आप 12वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ESIC की तरफ से हर राज्य के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा ऑफर किया गया है. अगर बात करें पदों की तो इस वैकेंसी के माध्यम से कुल एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जानी है. ऐसे में इस मौके को हाथ से न जाने दें.
ESIC पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2023 तक लास्ट आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उसी डेट को एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा की डेट अभी घोषित नहीं की गई है.
पोस्ट-वाइज पदों की संख्या
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए हर राज्य में अलग-अलग पोस्ट वाइज पदों की संख्या हैं. उत्तर प्रदेश में 44 पदों पर भर्तियां कि जानी है, जिसमें से डेंटल मैकेनिक के 2 पद और जूनियर रेडियोग्राफर के 14 पदों के साथ ही जूनियर मेडिकल लेबोरेटरी टेकनोलॉजिस्ट के 13 पदों को भरा जाएगा. बिहार में 64 पद खाली है, जिसमें से जूनियर मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट के 29 पद भरें जाने हैं. OT असिस्टेंट के 9 पद और रेडियोग्राफर से 5 पदों पर भर्तियां होंगी.
इसके अलावा, दिल्ली NCR में सबसे ज्यादा 275 पदों को भरा जाएगा. इसमें से EGC टेक्नीशियन के 23 पद खाली है. जूनियर रेडियोग्राफर के 38 पदों पर भर्ती की जाएंगी. वहीं मध्यप्रदेश में 13 पद और राजस्थान में 125 पद खाली है. अन्य राज्यों की डिटेल्स आगे देख सकते हैं.
स्टेट वाइस वैकेंसी डिटेल्स
तमिलनाडु में 56 पद , गुजरात में 72 पद, कर्नाटक में 57 पद और ओडिशा में 28 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. वहीं बात करें सैलरी डिटेल्स की तो ESCI पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के पद पर सेलेक्ट हो जाने के बाद EGC टेक्नीशियन को पे-लेवल 4 के अनुसार 81,100 तक की सैलरी दी जाएगी. वहीं, रेडियोग्राफर पद के लिए 92,300 हर महीने की सैलरी होगी. इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा.
आवेदन प्रक्रिया
>> उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं.
>> वेबसाइट की होम पेज पर आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन चेक कर लें.
>> आवेदन से जुड़ी जरूरी सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर, फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड करें.
>> फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
>> उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
एप्लीकेशन फीस
ESIC पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. जनरल वर्ग और OBC, EWS, वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. ST, SC वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये, साथ ही महिला उम्मीदवारों को भी 250 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी.
एश्योरेंस कंपनी AO भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, जानिए कब होगी परीक्षा
एप्लीकेशन फीस का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिड कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. यहां SC, ST और PH वर्ग से आने वाली महिलाओं को पार्ट 1 का पेपर देने के बाद एप्लीकेशन फीस वापस कर दी जाएगी.
आयु सीमा
ESIC पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती पद पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. इस पद के लिए उम्मीदवरों की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पोस्ट वाइज 25 साल से लेकर 37 साल होनी चाहिए. साथ ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESCI) की तरफ से जारी नए नियम और शर्तों के अनुसार उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होने चाहिए. साथ ही किसी भी संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा सर्टिफीकेट होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.