लाइफ़स्टाइल डेस्क। स्किन में पड़े मुहांसे चाहे समय से खत्म हो जाए लेकिन इनके दाग काफी वक्त तक रह जाते हैं। इसके अलावा कई लोगों को स्किन के रूखेपन के साथ झुर्रिया जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए आप कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। जिससे कि आपको सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन मिले।
महिलाएं दिनभर काम में बिजी रहती हैं जिसके कारण वह अपने चेहरे का खास ख्याल नहीं रख पाती हैं। इसी कारण रात को सोने से पहले वह मंहगे से मंहगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। जिससे कि उनकी स्किन मॉश्चराइज रहें लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट आपकी स्किन के लिए ही खतरनाक साबित हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप इन समस्याओं से निजात पाना चाहती हैं तो नारियल तेल का इस्तेमाल करें।
नारियल के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जोकि चिड़चिड़ी , रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसके साथ ही ये कोलेजन का उत्पादन बढ़ाता है। नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है जो कोलेजन उत्पादन पर लाभकारी प्रभाव डालती है। कोलेजन त्वचा को दृढ़ता और लोच बनाए रखने में मदद करता है। इसके साथ ही झुर्रियों को हटाने में मदद करता है।
नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपकी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें विटमिन ई, के और ऐंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन सेल्स के लिए अच्छे होने के साथ आपकी स्किन में कसाव लाते हैं। इसके साथ ही दाग-धब्बों से निजात दिलाते हैं।
रात को सोने से पहले थोड़ा सा नारियल तेल लेकर दाग में लगाएं। अगर आप पूरे चेहरे में लगाना चाहती हैं तो हल्के हाथों से लगाकर थोड़ी देर मसाज करें। दूसरे दिन सुबह साफ पानी या फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। बेहतर होगा कि आप वर्जिन कोकोनट ऑयल लगाएं। अगर स्किन बहुत ऑयली है तो नारियल तेल लगाना अवॉइड करें।