Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुफ्त गैस कनेक्शन पाने के लिए इस वेबसाइट पर करें आवेदन, मौका 30 तक

gas

गैस

लखनऊ। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त घरेलू रसोई गैस कनेक्शन पाने का मौका 30 सितम्बर तक ही रहेगा। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने अप्रैल में खत्म हो रही मुफ्त गैस कनेक्शन पाने की योजना को कोरोना काल के कारण 30 सितम्बर तक बढ़ाने का फैसला किया था।

श्वेता ने सुशांत की फोटो शेयर कर बोलीं- उसने जो भी किया, उसमें अपना 100 प्रतिशत दिया

ब​ता दें कि इस योजना में बीपीएल परिवारों की महिला के नाम पर मुफ्त गैस कनेक्शन व सिलेंडर दिया जाता है। सप्लाई से जुड़ी आईओसी कंपनी के मार्केटिंग अधिकारी ने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए पात्र बीपीएल परिवार की महिलाएं 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं।

कंगना रनौत का ट्वीट- पहली बार ‘बुलीवुड’ माफिया को अपनी क्रूरता पर हो रहा पछतावा

इसके लिए वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर आवेदन करना होगा। आवेदन किसी भी जन सुविधा केंद्र या साइबर कैफे से फॉर्म डाउनलोड कर मांगी जानकारी के साथ जमा कराना होगा। दस्तावेजों की जांच के बाद गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा।

Exit mobile version