निगोही (शाहजहांपुर)। जनप्रिय भाजपा विधायक माननीय रोशन लाल वर्मा के प्रयासों से 133,तिलहर विधानसभा क्षेत्र के बिभिन्न सम्पर्क मार्गों के उच्चीकरण एवं चौड़ीकरण निर्माण हेतु प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी। माननीय विधायक जी पिछले काफी समय से तिलहर विधानसभा के सुदूर ग्रामीण अंचलों की खस्ताहाल हो चुकी सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं उच्चीकरण के लिए लगातार प्रयासरत थे। क्योंकि क्षेत्र की अधिकांश सड़कें इतनी खस्ता हाल हो गई थी कि तिलहर क्षेत्र की पहचान बन कर रह गई थी। जिससे विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली जनता को आवागमन में खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था।
नवीनीकृत मार्गो से होगा क्षेत्र का विकास,मिलेगी सुचारू एवं जाममुक्त यातायात की सुविधा
तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस क्षेत्र की जनता के दुख दर्द को समझते हुए विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों के उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा जर्जर सड़कों के निर्माण हेतु शासन को पत्र लिखा था। जिसके चलते शासन ने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए तिलहर क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्गो के निर्माण हेतु मंजूरी दे दी है।
भाजपा प्रत्याशी ने जमाया जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा
उनका निर्माण कार्य भी सुचारु रुप से जल्द ही चालू हो जायेगा। विधायक रोशन लाल वर्मा लगातार तिलहर विधानसभा क्षेत्र की जनता के संपर्क में बने रहते है एवं उनके सुख और दुःख मैं बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हैं। इसलिए वह जनता के बीच एक सच्चे जनसेवक की पहचान बनाने में भी सफल हुए हैं। एक बार फिर विधायक जी ने क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुगमता बढ़ाने के लिए विभिन्न मार्गों को स्वीकृत कराकर यह सिद्ध कर दिया है कि वह अपने क्षेत्र की जनता के प्रति कितने समर्पित हैं।
विधायक जी द्वारा क्षेत्र के डडिया बाजार से कुकहा महमूदपुर मार्ग,निगोही बीसलपुर स्टेट हाइवे से बरौरा मार्ग,निगोही बीसलपुर स्टेट हाइवे से हरसेली मार्ग,पुवायां निगोही मार्ग से दिलावरपुर तक,निगोही खुदागंज मार्ग से चक्रमली तक,तिलहर निगोही मार्ग से इटौआ तक,निगोही खुदागंज मार्ग से विक्रमपुर चकौरा तक आदि निर्माण हेतु भी शासन से स्वीकृति करवाई है। अति शीघ्र ही इन सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इतना ही नहीं इनके प्रयासों के चलते तिलहर विधानसभा के कई क्षेत्रों में भी सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिली है।