Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्म परिवर्तन के दबाव से तंग आकर आराधना ने की थी आत्महत्या

Suicide

suicide

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के शाहपुर तिगरी निवासी आराधना (28 वर्ष) ने धर्म परिवर्तन के दबाव से तंग आकर तीन दिन पूर्व आत्महत्या (Suicide) की थी। इसका खुलासा शनिवार को थाना सिविल लाइंस में पुलिस अधीक्षक नगर ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। आज थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मामले में आरोपित व पुरानी कारों की खरीद फरोख्त और प्रापर्टी डीलिंग करने वाले अनवर खां को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित ने पूछताछ में कबूला है कि उसने धर्म परिवर्तन के लिए बहुत अधिक आराधना पर दबाव बनाया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अनूप सिंह ने बताया कि देर शाम आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।

प्रेस क्रांफ्रेंस में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि नागफनी थानाक्षेत्र के मोहल्ला बाग गुलाब राय निवासी अनवर खां कांठ रोड पर पीएसी तिराहे के पास पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। गिरफ्तार आरोपित अनवर ने बताया कि उसके आफिस में थाना मझोला क्षेत्र के शाहपुर तिगरी निवासी आराधना पुत्री योंगेंद्र रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी। इस दौरान दोनों के बीच संबंध हो गए थे। इसके बाद आरोपित अनवर ने सिविल लाइंस के वेव ग्रीन कॉलोनी में उसे किराये पर मकान लेकर दे दिया था। यहां दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे।

तीन बुधवार रात करीब 10 बजे आटो से आराधना को साथ लेकर दूसरी पत्नी इरम के घर दौलत बाग पहुंचा था। यहां आरोपित ने बताया कि आराधना बीमार है। इसके बाद वह डॉक्टर लेकर आने की बात कहकर वहां से भाग गया था। इसके बाद वापस नहीं आया। इरम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आराधना को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। गुरुवार दोपहर पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम हुआ था, जिसमें लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मृतका आराधना के भाई आदित्य की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

शनिवार को पुलिस ने आरोपित अनवर खां को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसकी पहले से दो पत्नियां हैं। अब आराधना भी शादी के लिए दबाव बना रही थी। मैंने उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। उसे कहा था कि वह तब ही निकाह करेगा। जब वह धर्म परिवर्तन कर लेगी। इससे तंग आकर वह दुपट्टे को फंदा बनकर पंखे से लटक गई थी। मैंने उसे फंदे से उतार और उसे अस्पताल लेकर जा रहा था रास्ते में मैंने सोचा अस्पताल में फंस सकता हूं। इसलिए दूसरी पत्नी के घर छोड़कर भाग गया था।

Exit mobile version