Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपने समय की बोल्ड एक्ट्रेस रह चुकी है अर्चना पूरन सिंह

archana puran singh husband

अर्चना पूरन सिंह

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का जन्म 26 सितंबर को देहरादून में हुआ था। उन्होंने साल 1987 में आदित्य पंचोली के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि पहली बार अर्चना को निकाह फिल्म के एक गाने में 10 सेकेंड के लिए देखा गया था। अर्चना ने अपने एक्टिंग करियर में सपोर्टिग रोल ज्यादा निभाए। तब से अब तक अर्चना ने अभिनय क दम पर खूब नाम कमाया है। हालांकि उनकी निजी जिंदगी में अड़चने आती रही हैं।

अनुष्का शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी पर कंगना रनौत ने कही ये बात

अर्चना ने 1992 में परमीत सेठी से शादी की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी अर्चना की शादी हो चुकी थी? इतना ही नहीं अर्चना का तो तलाक के बाद प्यार पर से ही विश्वास उठ चुका था। परमीत से अर्चना की लव स्टोरी एक इवेंट के दौरान शुरू हुई थी। दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूब गए कि यह रिश्ता सात जन्मों के लिए बंध गया।

अर्चना परमीत के गुड लुक्स पर दिल हार बैठीं तो वहीं परमीत अर्चना की सुंदरता और विचारों की स्पष्टता पर दिल दे बैठे। एक दूसरे से प्यार का इजहार करने के बाद परमीत और अर्चना ने लिव-इन रिलेशनशिप में जाने का फैसला लिया। जिस वक्त इन दोनों ने यह फैसला लिया था उस वक्त दोनों का इस तरह शादी के पहले एक साथ रहना अपने आप में बहुत बड़ी बात थी। कुछ वक्त तक इन लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 30 जून, 1992 में शादी कर ली।

रवीना टंडन : लोकल अथॉरिटी के आशीर्वाद के बिना कोई भी ड्रग नहीं हो सकता सप्लाई

शादी के कई साल बाद अर्चना ने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘शादी एक नाम है जो किसी रिलेशनशिप को मिलता है। यह एक प्यार का बंधन है जिसमें दो लोग एक दूसरे के लिए सब कुछ कर सकते हैं। जब हम दोनों ने लिव-इन में जाने का फैसला लिया था तो हम दोनों एक दूसरे के साथ खड़े थे। अपने बच्चों को एक पहचान देने के लिए हमने शादी करने का फैसला किया।’

आज कल अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभाती हैं। उनका नाम सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती जी’ से फेमस हुआ था। वह 18 साल की उम्र में मुंबई आईं थी जिसके बाद उन्होंने विज्ञापनों में काम करना शुरू किया। अर्चना फिल्म लव स्टोरी 2050, मोहब्बतें, कृष, कुछ कुछ होता है, मस्ती और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Exit mobile version