प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) को लेकर यूपी पुलिस की टीम कोर्ट पहुंच गई है। दोनों को एक ही वैन में लेकर आया गया। पुलिस ने अतीक और अशरफ को कोर्ट रूम में पहुंचाया है। सुनवाई शुरू हो गई है। अतीक और अशरफ को एक कठघरे में खड़ा किया गया है। कोर्ट के सामने उमेश पाल हत्या कांड में अब तक हुई जांच और जया पाल का बयान रखा गया है। पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांगी है।
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ की पुलिस रिमांड पर बहस चल ही रही है। इस दौरान कठघरे के अंदर खड़े माफिया अतीक अहमद का गला सूख गया। सुनवाई के दौरान ही अतीक ने पानी मांगा। फिलहाल अतीक और अशरफ दोनों एक ही कठघरे में खड़े हैं और दोनों पक्षों के वकील जिरह कर रहे हैं।
सीजेएम कोर्ट में पेशी से पहले अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के वकील निसार अहमद ने कहा कि वह पुलिस रिमांड का विरोध करेंगे, पुलिस को रिमांड क्यों चाहिए? जब वह जेल में हैं और वह भी हाई प्रोफाइल जेल में ऐसे में उनसे पूछताछ की क्या जरूरत है, हम इसका विरोध करेंगे, यह साजिश है और मीडिया कैसे दोषी ठहरा सकती है।
मुख्तार अंसारी पर अब IT ने कसा शिकंजा, 12.10 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त
अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के कोर्ट पहुंचते ही वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया और उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगे। माहौल बहुत तनावपूर्ण है। वकील लगातार नारेबाज़ी कर रहे हैं। अतीक को गालियां दी जा रही हैं। कोर्ट कैंपस के अंदर कहीं तिल रखने भर की जगह नहीं है। वकीलों और पुलिस के बीच नोकझोक भी हुई है। इस दौरान कई वकीलों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट भी की।
किस आधार पर पुलिस मांगेगी रिमांड?
अतीक अहमद के दो नौकरों कैश अहमद और राकेश लाला के बयान के आधार पर पुलिस रिमांड मांगी जाएगी। अतीक के चकिया स्थित कार्यालय से मिली एक कोल्ट पिस्टल भी अतीक अहमद के पीसीआर की आधार बनेगी। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे असद ने कोल्ट पिस्टल से ही फायरिंग की थी।