नई दिल्ली । भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे तीन दिन की यात्रा पर बुधवार को नेपाल पहुंच गए हैं। बता दें कि जनरल नरवणे को गुरूवार को दोनों देशों की सेनाओं की परंपरा के अनुसार नेपाल की सेना के जनरल की उपाधि दी जायेगी। भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद और कुछ अन्य मुद्दों पर पैदा हुए मतभेदों के बीच हो रही इस यात्रा को काफी महतवपूर्ण माना जा रहा है।
DRDO ने पिनाका एमके- I रॉकेट के एडवांस वर्जन का किया सफल परीक्षण
जनरल नरवणे का यात्रा के दौरान अपने नेपाली समकक्ष के साथ साथ नेपाल के प्रधानमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलने का कार्यक्रम है। वह नेपाली सेना के प्रमुख के निमंत्रण पर इस यात्रा पर गये हैं।