जम्मू। जम्मू-कश्मीर की सीमा पर भारतीय सेना ने एक बार फिर पाक के इरादों को नाकाम कर दिया है। मंगलवार को उरी सेक्टर में सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है, जो भारतीय सरजमीं पर आने की कोशिश में थे।
उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी, ऐसी कोशिश करने वाले कई आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। उरी सेक्टर में पिछले 5 दिन में 4 आतंकियों को मार दिया है।
23 तारीख से जारी था ऑपरेशन
सेना के मुताबिक, 18 सितंबर से ही उरी सेक्टर में लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही थी। 23 सितंबर को ही तीन आतंकियों को ढेर किया गया था, इनके साथ रहे दो आतंकी तब यहां से बच निकले थे।
सेना द्वारा इन दो की तलाश तभी से चल रही थी, जिनमें से अब एक मर चुका है और एक को जिंदा पकड़ा गया है। यहां चली लंबी मुठभेड़ में सेना के कुछ जवानों को चोट भी पहुंची है।
भारतीय सेना के अफसरों द्वारा जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर की शांति बिगाड़ने को लेकर ऐसा किया जा रहा है। पाक सेना लगातार पिछले कुछ वक्त से ऐसी कोशिशों में जुटी है।
चुनाव आयोग का एलान,30 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव
हर साजिश से निपटने के लिए तैयार हैं हम-सेना
सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सेना इस तरह की साजिशों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बारामुला के बोनियार में उन्होंने कहा कि, कश्मीर के लोगों को एलओसी पर स्थिति के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। सेना एलओसी पर या भीतरी इलाकों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क और तैयार है। कश्मीर के लोग अलगाववादियों के खेल को समझ गए हैं और पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है। पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है और होटलों में बुकिंग भी अच्छी है।