मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव के जंगल में शुक्रवार को सेना के जवान का शव पडा मिला। फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोटका गांव के जंगल में शुक्रवार को किसानों को ईंख के खेत में एक शव पडा मिला। इस पर वहां भीड इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर सीओ सरधना आरपी शाही और सरूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान गोटा गंाव के राजकुमार पुत्र नानक चंद के रूप में हुई।
पुलिस को खेत में नलकूप के पास हेलमेट और पंजाब नंबर की स्कूटी खड़ी मिली। सरूरपुर एसओ दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि राजकुमार सेना की आर्टलरी 155 में तैनात थे और इस समय उनकी पोस्टिंग लेह में थी। राजकुमार पहले अपनी बहन के मेरठ स्थित घर गए थे। इसके बाद अपने खेत में आए थे।
राजकुमार के मंझले भाई की कुछ समय पहले सडक दुर्घटना में मौत हो गई थी। जबकि छोटा भाई दिल्ली पुलिस में है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच में तेजी आएगी।