Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुर्घटना बाहुल्य इलाकों में सुरक्षित आवागमन के लिए किये जायें प्रबंध : योगी

सीएम योगी CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सर्दी के मौसम में कोहरे के मद्देनजर अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को अपने जिले के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सुरक्षित आवागमन के लिए सभी जरुरी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।

मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश में कॉमन सर्विस सेंटर की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे नागरिकों को शासकीय सेवाएं उनके निवास स्थान के समीप बेहतर ढंग से सुलभ हो सकेंगी और उनके समय व धन की बचत भी होगी।

नये कॉमन सर्विस सेन्टर का संचालन शुरू हो जाने पर शहरी, अर्धशहरी क्षेत्रों से लेकर प्रदेश की सुदूर ग्राम पंचायतों तक बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

फर्जी दस्तावेजों के माध्यम बैंक से 12 लाख हड़पने वाले दो गिरफ्तार

योगी ने कहा कि गन्ना हमारे प्रदेश की एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है। मौजूदा समय में 45 लाख से ज्यादा गन्ना किसानों द्वारा गन्ने की खेती की जा रही है। राज्य सरकार के लगातार प्रयासों से गन्ना उत्पादन में वृद्धि हुई है। उन्होंने गन्ना किसानों को बुआई के लिए उच्च गुणवत्ता वाली फसलें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के भवन निर्माण के लिए तेजी से कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इससे प्राधिकरण को अपने कार्य बेहतर ढंग से संचालित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न आपदाओं से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों को प्राधिकरण द्वारा चिन्हित किया जाये। चिन्हित क्षेत्रों के निवासियों को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाये। साथ ही, लोगों को आपदा से बचाव के उपायों के बारे में प्रशिक्षित भी किया जाये।

Exit mobile version