ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में तहसील महरौनी के हजारों निवेशकों से करोड़ों रूपये की ठगी करने वाला फरार बहुचर्चित चिटफंड कंपनी घोटाले के मुख्य आरोपी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
चिटफंड कंपनी के मुख्य आरोपी श्यामजी (38) और उनके परिजनाे एवं सहयोगियाें के खिलाफ निवेशकों ने 406, 420, 467, 468, 471/34, 504, 506, 120बी, 4/76 चिटफंड अधिनियम व 3(2)5 एस.सी/एस.टी एक्ट का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी महरौनी द्वारा की जा रही थी व आरोपियाें की गिरफ्तारी के लिये एक टीम गठित की गयी थी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज शनिवार को महरौनी कस्वा के बाईपास से गिरफ्तार कर लिया व उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया।