Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड बनाने वाले गिरफ्तार

Arrested

arrested

मेरठ। जिले की मवाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड बनाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार (Arrested) करके लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर और आधार कार्ड बनाने का सामान बरामद किया।

मवाना पुलिस ने गुरुवार को मवाना कस्बे में खलील चौक पर हाईटेक कंप्यूटर जन सुविधा केंद्र पर छापा मारा। यहां से राहत अली को फर्जी आधार कार्ड बनाते हुए पकड़ (Arrested) लिया। पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, डेस्कटॉप कंप्यूटर, प्रिंटर और आधार कार्ड बनाने का सामान बरामद किया।

कार स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

इसके साथ ही 14 आधार कार्ड, एक आधार कार्ड प्रारूप, 3 पूर्ण बने वोटर आईडी कार्ड, 3 अधबने वोटर आईडी कार्ड, 5 पैकेट आधार कार्ड बनाने की शीट बरामद की। राहत अली जन सुविधा केंद्र की आड़ में फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड बनाकर फर्जी लोन लेने के लिए लोगों के फर्जी दस्तावेज तैयार करता था।

इसके बदले मोटा पैसा लोगों से वसूलता था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामले का खुलासा करने वाली टीम में उप निरीक्षक भीमप्रकाश, संदीप कुमार, रांजीव कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे।

कान्हा माखन पब्लिक स्कूल वैन में फटा रेडिएटर, 4 बच्चे झुलसे

Exit mobile version