भाजपा कार्यकर्ता के मोबाइल फोन पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की हत्या की धमकी देने से पुलिस में खलबली मच गई। मामला संज्ञान में आने पर आनन फानन में पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
शहर के रोशनगंज मुहल्ला निवासी आशीष वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात उनके मोबाइल नंबर पर एक अपरिचित नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया। आशीष ने बताया कि आपत्ति जताने पर कॉल करने वाले ने उनसे कहा कि वह कैबिनेट मंत्री की हत्या कर देगा। उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इस बारे में उन्होंने तत्काल एसपी को सूचना दी, जिसके बाद उस नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का जारी हुआ कार्यक्रम जारी, इस दिन होगा शपथ ग्रहण
शुक्रवार देर रात पुवायां में मोबाइल नंबर की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने एक सिंधौली कस्बा निवासी एक नाबालिग को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके नंबर से रात दूसरे व्यक्ति ने कॉल की थी। जिसके बाद उस व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया गया। दोनों से पुलिस लाइंस में पूछताछ चल रही थी।
एसपी एस आनंद ने बताया कि जिस व्यक्ति ने कॉल की थी। उसका नाबालिग से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसे फंसाने के लिए उस व्यक्ति ने यह कॉल की। आशीष वर्मा का नंबर उसके पास कहां से आया। इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।