सहारनपुर। जनपद में एटीएम कार्ड (ATM) बदलकर दूसरों के बैंक खाते से रुपये निकालने के फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों के गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है।
सहारनुपरे के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस ने ऐसे गिरोह के पांच सदस्यों दीपक शर्मा पुत्र देवलाल शर्मा निवासी गांव मनोहरपुर, मनमोहन सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी पंत विहार, हिटलर सिंह पुत्र इलम सिंह निवासी गांव फतेहपुर थाना रामपुर मनिहारान, सोनू पुत्र रमेश चंद निवासी लक्ष्मीपुरम थाना सदर बाजार और रितिक पुत्र बृजेंद्र निवासी न्यू लक्ष्मीपुरम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 39500 रुपये नगद, सात बैंकों के एटीएम कार्ड, तीन कार और एक बाइक बरामद की है।
तालिबान का नया फरमान, पूरे शरीर को ढकने वाला बुर्का पहने महिलाएं
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और हरियाणा में यह गिरोह एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से पैसा निकालने का काम करता रहा है। यह गिरोह पिछले दिनों सहारनपुर से अपनी गतिविधियों का संचालन कर रहा था। तोमर ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जायेगी।