Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गिरफ्तार सपा के पूर्व विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें, अचल संपत्ति की जांच शुरू   

डॉ०आरिफ अनवर हाशमी

सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी गिरफ्तार

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप में गिरफ्तार समाजवादी पार्टी(सपा) के पूर्व विधायक डॉ०आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किले और बढ़ सकती है।

पुलिस सूत्रो ने सोमवार को यहाँ बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप में गिरफ्तार सपा के पूर्व विधायक डॉ०आरिफ अनवर हाशमी की अचल सम्पत्ति की जाँच शुरू हो गई है। उनके द्वारा उतरौला विधानसभा क्षेत्र में कितने सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जा किया गया है। इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन ने उतरौला तहसील के अधिकारियो से तलब की है। रिपोर्ट आने के बाद उन जमीनों को पूर्व विधायक के कब्जे से मुक्त कराने की कार्रवाई की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि गत 30 अगस्त को अनिल श्रीवास्तव नामक व्यक्ति की शिकायत पर सादुल्ला नगर थाना में पूर्व विधायक डॉ०आरिफ अनवर हाशमी और उनके परिवार के अन्य सदस्यो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना पुलिस कर रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी आरिफ अनवर हाशमी पर सरकारी जमीनों को कब्जाने का आरोप लग चुका है। जिसके तहत वर्षों पहले सादुल्ला नगर थाना क्षेत्र के गूमा फात्माजोत में खलिहान के खाते में दर्ज जमीन को कूटरचना के आधार पर पूर्व विधायक ने अपने नाम करा लिया था।

मुरादाबाद : स्कूल भवन का जर्जर छज्जा गिरा, दो छात्र मलबे में दबे, एक की मौत

इसके बाद उन्होंने उस पर बालिका इंटर कालेज का निर्माण कराया था। प्रशासन द्वारा कराए गये जाँच के दौरान सरकारी अभिलेखो मे हेराफेरी की पुष्टि होने पर 24 सितम्बर2018 को तत्कालीन उपजिला अधिकारी जेपी सिंह ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और हल्का लेखपाल के विरूद्ध धोखाधडी सहित कूटरचना का मुकदमा दर्ज कराया था।

जिसकी विवेचना क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही थी। मामले से सम्बंधित सभी साक्ष्य एकत्र करने के उपरान्त गत शनिवार को पूर्व विधायक को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

डोनाल्ड ट्रम्प की मैं सगी औलाद हूं, मां को लापरवाह बता कर झगड़ा करते हैं, अब मुझे मिलना है अपने वालिद से

उन्होने बताया कि उतरौला नगर के गाँधी नगर मोहल्ले मे भी नाले की जमीन को कब्जा कर उस पर डिग्री कालेज का निर्माण कराने का भी आरोप पूर्व विधायक पर है। नाले पर अवैध कब्जे सहित अन्य सम्पत्ति की भी जाँच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक और उनके भाई के नाम से जारी शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस उपाधीक्षक राधारमण सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की गिरफ्तारी के बाद उनके ग्रह क्षेत्र सादुल्ला नगर मे एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Exit mobile version