Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अर्शी खान और राखी सावंत ने ‘आईब्रोज’ पर खींची एक-दूसरे की टांग

rakhi arshi

rakhi arshi

नई दिल्ली| रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में अर्शी खान और राखी सावंत के बीच दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही देखने को मिल रही है। अर्शी खान ने शो में दावा किया कि दोनों ही पिछले तीन साल से दोस्त हैं, लेकिन राखी सावंत के एक गलत बयान के चलते दोनों के बीच मनमुटाव आ गया था। उसके बाद से दोनों में बातचीत थोड़ी कम हो गई है। शो में राखी और अर्शी के बीच हंसी-मजाक भी देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अर्शी खान, राखी सावंत की ‘आईब्रोज’ का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं।

करीना कपूर खान ने कन्फर्म की वरुण धवन और नताशा दलाल की सगाई की बात

राखी सावंत सुबह के समय बेडरूम में बैठकर अपनी आईब्रोज बना रही होती हैं। ऐसे में अर्शी खान उनका मजाक उड़ाते हुए कहती हैं, “आईब्रो तो है नहीं तुम्हारी काली-काली कर रही हो।” इस पर राखी कहती हैं कि तभी तो लगा रही हूं, क्योंकि आइब्रो नहीं है। अर्शी कहती हैं कि हां, तुम्हारी आइब्रो नेवले की तरह दिख रही हैं। इस पर राखी जवाब देते हुए कहती हैं कि मेरी नेवले जैसी हैं तो तेरी तो चमगादड़ की तरह है। बल्कि तेरी तो आंखें और नाक भी चमगादड़ की तरह दिखाई देती हैं।

राखी सावंत का रिएक्शन देखकर फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। फैन्स भी राखी और अर्शी की खट्टी-मीठी नोंकझोंक देखना पसंद कर रहे हैं।

Exit mobile version