Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

TIME मैगजीन में CM योगी पर लेख, कोरोना नियंत्रण पर की जमकर तारीफ

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरोना नियत्रंण के लिए देशभर के साथ-साथ WHO से भी सराहना मिल चुकी है और अब एक बार फिर टाइम्स मैगज़ीन ने सीएम योगी के कोरोना नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की तारीफ की है।

दरअसल, टाइम्स मैगज़ीन में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के कामों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की गई है। न्यूयॉर्क में अधिकारिक रूप से पब्लिश होने वाली मार्क बेनिओफ की टाइम मैगज़ीन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना के दौरान किए कार्यों पर रिपोर्ट प्रकाशित की है

लेख में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य ढांचे की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जिस तरह से कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए कदम उठाए वह सभी के लिए अतुलनीय उदहारण है। आर्टिकल में लिखा है कि फरवरी में पहला मामला सामने आने के बाद जिस तरह से मुख्यमंत्री ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का आंकलन किया और जरूरी कदम उठाने की रणनीति बनाई। जब देश के अन्य राज्यों की सरकारें कोई भी कदम नहीं उठा रही थीं, उसी वक्त मुख्यमंत्री योगी ने लड़ाई का पूरा खाका तैयार कर लिया।

जूते पर जातिसूचक शब्द लिखने से बवाल, आरोपी दुकानदार गिरफ्तार

लेख में लिखा गया है कि 22 मार्च तक जब माहमारी फैलने लगी उस वक्त राज्य में एक ही टेस्टिंग लैब था, जिसकी क्षमता महज 60 सैंपल प्रतिदिन की थी। लेकिन, अपने सभी रिसोर्स का अधिकतम उपयोग करते हुए मुख्यमंत्री की देखरेख में 234 टेस्टिंग लैब है, जहां रोजाना 1.75 लाख टेस्ट हो रहे हैं। इतना ही नहीं सर्वाधिक कोरोना टेस्ट का रिकॉर्ड भी यूपी के नाम ही है। अब तक करीब 1.9 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

लेख में मुख्यमंत्री के टीम-11 का भी जिक्र किया गया है। टाइम मैगजीन लिखता है कि देश में लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही मुख्यमंत्री ने तीन दिन का लॉकडाउन लगाकर स्थियों का आंकलन कर लिया था, ताकि लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बाधित न हो।

बकाया सैलरी मांगने पर मालिक ने की महिला से छेड़खानी, बच्चों को जान से मारने की दी धमकी

लेख में यह भी कहा गया है कि जब मार्च में लॉकडाउन की शुरुआत हुई तो उस वक्त राज्य में एक भी कोविड हॉस्पिटल नहीं था। यह एक बहुत बड़ी चुनौती थी, लेकिन अपनी कुशल रणनीति की वजह से आज प्रदेश में 674 कोविड हॉस्पिटल हैं।

Exit mobile version