Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अग्निपरीक्षा के लिए तैयार, 2 दिन बाद दूंगा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, केजरीवाल का बड़ा ऐलान

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। जेल से रिहाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने रविवार को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि आज से दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। केजरीवाल ने कहा कि मैं इस्तीफा इसलिए दे रहा हूं क्योंकि इन्होंने मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

इन्होंने मुझपर और मनीष सिसोदिया पर इल्जाम लगाए। मैं आज आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या केजरीवाल ईमानदार है या बेईमान। मैं इसलिए राजनीति में नहीं आया था। आज मैं अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना। आप जब जिता दोगे तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने कहा कि आम आदमी पार्टी से ही कोई मुख्यमंत्री बनेगा। विधायक दल की बैठक होगी। मैं और मनीष सिसोदिया जनता की अदालत में जा रहे हैं। अगर हम ईमानदार हैं तो वोट देना वरना मत देना। इसका मतलब साफ है कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला।

आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति बदली

उन्होंने (Arvind Kejriwal) कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति बदली। हमारी पार्टी ने देश की राजनीति को एक नई दिशा दी। उनकी साजिशें हमारे चट्टान जैसे हौसलों को नहीं तोड़ पाईं, हम फिर से आपके बीच में हैं। हम देश के लिए यूं ही लड़ते रहेंगे, बस आप सब लोगों का साथ चाहिए। एक क्रांतिकारी सीएम को जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि इन्होंने मुझे भ्रष्टाचार के लिए नहीं पार्टी और सरकार तोड़ने के लिए जेल भेजा था।

लोकतंत्र को बचाने के लिए हमने इस्तीफा नहीं दिया

इनको लगा कि जेल भेजकर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के हौंसले को तोड़ देंगे। दिल्ली और पंजाब में सरकार बना लेंगे। मगर ना केजरीवाल टूटा ना हमारे विधायक और कार्यकता।

13 PCS अफसरों के तबादले, 24 घंटें में IAS के बाद PCS हुए इधर से उधर

केजरीवाल ने कहा कि ये कहते हैं कि जेल में इस्तीफा क्यों नहीं दिया तो लोकतंत्र को बचाने के लिए हमने इस्तीफा नहीं दिया। ये इनका नया फॉर्मुला है। जहां इनकी सरकार ना बने वहां के मुख्यमंत्री को पकड़कर जेल में डाल दो जैसे हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दिया। अभी कोर्ट ने भी पूछा कि जेल से सरकार क्यों नहीं चल सकती?

मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कहता हूं कि आप इस्तीफा मत देना

उन्होंने कहा कि मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कहता हूं कि आप इस्तीफा मत देना। इनका ये फॉर्मुला भी हमने फेल कर दिया क्योंकि हम ईमानदार हैं। मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं, जिनकी कृपा से हम बड़ी बड़ी मुश्किलों से निकल आते हैं। केजरीवाल ने कहा कि जेल में मुझे सोचने और पढ़ने का काफी वक्त मिला। जेल में मैंने शहीद भगत सिंह की डायरी पढ़ी। जेल में गीता और रामायण पढ़ी।

Exit mobile version