Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘बादशाह’ के बेटे ने ली शराब के बिजनेस में एंट्री, वोडका करेंगे लॉन्च

Aryan Khan

Aryan Khan

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों खबरों में हैं. आर्यन जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करेंगे, लेकिन उससे पहले आर्यन अपने शराब बिजनेस को लेकर चर्चा में आ गए हैं. आर्यन खान दो और लोगों के साथ मिलकर स्लैब वेंचर नाम की एक कंपनी बनाई है और इसने दुनिया की सबसे बड़ी बियर बनाने वाली कंपनी AB InBev के साथ साझेदारी की है. शुरुआत में ये कंपनी भारत में अपना प्रीमियम क्वालिटी का वोडका लॉन्च करेगी. AB InBev बडवाइज़र और कोरोना बीयर बेचने वाली कंपनी है.

आर्यन खान अपने बिजनेस की शुरुआत पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ कर रहे हैं. तीनों मिलकर पार्टनरशिप में अल्ट्रा-प्रीमियम वोडका ब्रांड डीयावोल (D’Yavol) लॉन्च करंगे, जिसे भारत में AB InBev के जरिए बेचा और डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा. आर्यन खान ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो युवाओं की मानसिकता को समझते हैं. भारत में अभी ऐसे प्रीमियम ब्रांड्स की कमी है, इसलिए यहां बिजनेस की बहुत गुंजाइश है.

आर्यन खान (Aryan Khan) ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में बेवरेज कंपनी के जरिए विस्की और रम जैसी ब्राउन स्पिरिट लॉन्च की जाएगी. अभी शुरुआत में एक प्रीमियम वोडका ब्रांड लॉन्च की जाएगी इसके बाद ब्राउन स्पिरिट मार्केट में इसे आगे बढ़ाया जाएगा.

प्रीमियम प्रोडक्ट भी होंगे लॉन्च

आर्यन खान (Aryan Khan) और उनके बिजनेस पार्टनर भारत में कई प्रीमियम ब्रांड्स लान्च करने की तैयारी में हैं. इसमें कपड़े और एक्सेसरीज भी शामिल होंगे. अगले साल स्लैब अपने वोडका ब्रांड को एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के मार्केट में भी लेकर जाएगा.

पोर्नोग्राफी मामले में SC से राज कुंद्रा को राहत, पूनम-शर्लिन को भी मिली अग्रिम बेल

आर्यन खान और उनके बिजनेस पार्टनर्स करीबी दोस्त हैं. तीनों साल 2018 में जर्मनी में मिले थे. उस वक्त तीनों ने भारत में लग्जरी प्रोडक्ट और सेवाओं की शुरुआत करने के बारे में चर्चा की थी. आर्यन ने कहा कि ये एक बड़ा मौका है और बिजनेस में अवसर ही सबसे जरूरी होता है.

आर्यन खान (Aryan Khan) ने हाल ही में पूरी की है पहली स्क्रिप्ट

आपको बता दें कि आर्यन खान ने साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. अब आर्यन जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखेंगे. पहले खबर थी कि आर्यन हीरो के तौर पर डेब्यू करेंगे, लेकिन ये गलत है आर्यन खान स्क्रिप्ट राइटर और निर्देशक के तौर पर काम करेंगे. हाल ही में उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि उनकी पहली स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है.

Exit mobile version